14 अप्रैल 2025 - 15:18
अमेरिका टैरिफ वॉर में उलझा, चीन ने ताइवान के साथ कर दिया खेला

चीन ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए ताइवान पर शिकंजा कस्ते हुए अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है।

अमेरिका में ट्रम्प की सत्ता में वापसी के साथ ही वाशिंगटन दुनियाभर में टैरिफ वॉर का हौव्वा खड़ा किये हुए हैं वहीँ चीन ने इस अवसर का फायदा उठाते हुए ताइवान पर शिकंजा कस्ते हुए अमेरिका की टेंशन बढ़ा दी है।

चीन ने प्रशांत महासागर में पापुआ न्यू गिनी से लेकर समोआ तक अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ाई है, जिससे अमेरिका की ताइवान तक पहुंच सीमित हो गई है। यह कदम चीन-अमेरिका व्यापारिक संबंधों और क्षेत्रीय शक्ति संतुलन को प्रभावित कर सकता है। ताइवान के लिए यह स्थिति चिंताजनक है क्योंकि उसे गुप्त सूचना और अमेरिकी सहायता प्राप्त करने में मुश्किल हो सकती है। 

चीन धीरे-धीरे प्रशांत महासागर में सैन्य अड्डा बनाकर और जहाज को तैनात कर अपने क्षेत्र का विस्तार कर लिया है। चीन के इस कदम से अब अमेरिका ताइवान में आसानी से एंट्री नहीं कर सकता है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि पापुआ गिनी से लेकर समाओ तक चीन ने नागरिक विकास के नाम पर अपने सैनिकों की तैनाती कर दी है। 

आपकी टिप्पणी

You are replying to: .
टिप्पणीसंकेत
captcha